
The fight isn’t necessary to win every debate .

The fight isn’t necessary to win every debate .
वक्त ने वक्त को वक्त से देखा
झूठी इन हाथों की लकीरों को बड़े सख्त से देखा
पढ़ पाया न खुद इनको
जब वक्त को हाथों से फिसलते देखा ।।
लफ़्ज़ों को लफ़्ज़ों से लफ़्ज़ों का नया राग मिल जाता है
फिर दिलों का ऐसा अल्फ़ाज़ बन जाता है
नज़रों से नज़रों का एक ख्वाब बन जाता है
जब आती है भवार तो ये घमासान बन जाता है ।।
Gum huye Hain Lifafe kahin
Ankhon Mai n Jane kesi kasak Baki hai abhi
Kuch to hai Jo Dil ke karib hai
Lamhan lamhan Kuch to chuta sa hai Jo hakikat ke are hai
Kal bhi thi aur AJ bhi hai
Chahte eshk ki eltiza
Dar agar bichadne Ka na hota
Najane kab se eshk par raz Mera bhi hota .
दो लब्ज़ खत के लिख कर
कहीं मुकर न जाना
कि तुम उम्मीद बने हो किसी की
यूहीं कहीं बिखर न जाना ।।
कि सिमट जाना बाहों में
क्या में वाकिफ नहीं हूं धडकनों से
समझो इसे कि तुम ख्याल ये इश्क़ हो किसी का
अब फिर कहीं और मत बरस जाना ।।


अब ढूंढ रहे हैं दीप उजाले
निशब्द स्वेत स्मृति से
व्याख्या जैसे चल रही है
मौन इशारे करतब सी ।।
बैठी – बैठी कोस रही है आढी – तिरछी हस्त रेख को
जीवन उल्लेख आ-वर्डित सा
कर्म भविष्य के है प्रधान ।।
धन प्रेम और वस्त्र सब मोह मया
फिर काहे छलकत आंसू रात अंधेरे में ।।
बस दो दिन की ही तो थी
इसको भी तूने न जाने किसके हवाले कर दिया
बस धोखा है
भरम है
इस दुनियां का यही चलन है।।
रोते हैं लोग यहां
अपने ही मज़ा लेते हैं
वे बेवजह की पगडंडियों पे खुद को ही सज़ा देते हैं
रिश्तों से भरी इस जिंदगी को खिलौनों सा खेलते हैं
इंसान कहां हम तो हेवानों से बोलते हैं ।।
Thanks for joining me!
Good company in a journey makes the way seem shorter. — Izaak Walton
